Sign Of True Love: आपके लिए लॉयल हो
सामने वाला आपके लिए लॉयल हो। अगर आपको वो अच्छा दोस्त भी है, लेकिन आपके लिए उसकी फीलिंग अलग हो जो आप पहचान ना पा रहें हो। चाहे वो आपकी लड़की दोस्त हो या लड़की का लड़का दोस्त। आप ये देखें कि वो आपकी इज्जत करता है। सिर्फ आपको देखता है, किसी दूसरे से दोस्ती नहीं, दूसरों की तरफ ना देखने वाला। आपके प्रति चिंता हो तो आप समझ लें वो आपका सच्चा प्यार है।
Sign Of True Love: आपका कभी नुकसान ना चाहे
आपका सच्चा प्यार कभी आपका नुकसान नहीं चाहेगा। अगर आप कोई गलत काम कर रहे हों, जो उसे सही ना ले, उस पर वो आपको समझाएगा ना कि आपका उस गलत काम में साथ देगा। क्योंकि वो चाहता है कि आप बुरी चीजों में ना फंसें।
Sign Of True Love: आपका उदास होना और रूठना उसे अच्छा ना लगे
अगर सामने वाले से आपकी किसी बात पर बहस हो, लेकिन वो आपसे लड़ाई खत्म करके आपको मनाने के लिए आपके पास आ जाता हो। या फिर आपका उदास होना और रूठ जाना उसे पसंद ना हो। तो ये संकेत है कि वो आपको चाहता है।
Sign Of True Love: हमेशा स्पेशल होने का अहसास दिलाए
अगर आपकी दोस्त या आपका दोस्त को आपके संबंधित हर चीज पसंद हो, आपके लिए वो कुछ ना कुछ स्पेशल प्लान करता हो। उसको हर वो दिन याद हो जब आप और वो साथ थे, दोनों ने कुछ स्पेशल किया था। साथ ही वो आपको हमेशा स्पेशल होने का अहसास दिलाता हो तो समझ जाएं कि आपको आपका सच्चा प्यार मिल गया है।