सोशल मीडिया पर आज कल लोग काफी एक्टिव रहने लगे है। कई लोग तो अपनी छोटी छोटी चीजें भी सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियोज के जरिए शेयर करते रहते हैं। कई लोग तो अपने नवजात बच्चे के नाम भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बना लेते हैं। जिस पर बच्चे के उठने से लेकर सोने तक हर एक पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर बच्चों की कुछ खास तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए। आइए जानें बच्चों की किस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए।
पॉटी ट्रेनिंग पिक्चर
हर किसी को ये समझना चाहिए कि बच्चे के सभी मोमेंट पब्लिकिकली शेयर कना अच्छी बात नहीं होती। सिर्फ पॉटी ही नहीं बच्चा हर चीज़ पहली बार करेगा। लेकिन उस मूमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करना जरूरी नहीं है। आप उस समय को इंजॉय करने की कोशिश करें।
चोट लगी हुई तस्वीर
कई बार बच्चा खेलते खेलत गिर जाता है। या बदलते मौसम के कारण बीमार पड़ जाता है। ऐसे में उसे आपकी केयर की ज्यादा जरूरत होती है। आप तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर डालने की जगह उसकी केयर में अपना ज्यादा ध्यान लगाने की कोशिश करें। बच्चों की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने में भी अच्छी नहीं लगती हैं। इसलिए आप ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।
अनसेफ एक्टिविटीज
जब आपका छोटा बच्चा कुछ नया करता है, तो आप सबसे पहले उसकी तस्वीर खींचते हैं, सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए। लेकिन ये करना गलत होता है। सबसे पहले आपको ये देखना जरूरी है कि आपका बच्चा कर क्या रहा है। उस काम को करने से कही आपके बच्चे को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। अगर आप बच्चे की कोई अनसेफ एक्टिविटी करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो और लोग भी आपके बच्चे की कॉपी अपने बच्चे से करवाने की कोशिश करेंगे।
नहाने की तस्वीरें
- नहाते हुए बच्चे काफी क्यूट लगते हैं। लेकिन उनकी नहाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए। अपने बच्चे को बिना कपड़े के सोशल मीडिया पर दिखाना अच्छी बात नहीं है। बड़े होकर आपके बच्चे को ये तस्वीर पसंद नहीं आ सकती है।
- न्यू बोर्न बेबी के रोने की नहीं समझ पा रहे वजह, इन ट्रिक्स की मदद से बच्चे को कराए शांत
- खाने को लेकर नखरे करता है नन्हा शैतान, तो ऐसे खिलाएं उसे हेल्दी फूड
- ओवरफीडिंग करने से बेबी को होता है नुकसान, ऐसे लगाएं पता
- न्यूबोर्न बेबी के हाथों में क्यों पहनाएं जाते हैं दस्तानें, हाथों को ढ़कने के होते हैं ये फायदे
- मानसून में बीमारियों से बचाने के लिए न्यू बोर्न की ऐसे करें केयर, बच्चा रहेगा फिट
- World Breastfeeding Week: एक्सटेंटेड ब्रेस्टफीडिंग सही है या गलत, जानें बच्चे को दूध पिलाना कब बंद करना चाहिए
- HFMD: चारु असोपा की बेटी को हुई ये खतरनाक बीमारी, इसकी वजह से बच्चों को खाने तक में होती है तकलीफ
- रिसर्च: डायपर में मौजूद टॉक्सिक केमिकल बिगाड़ सकती है बच्चें की सेहत, ग्रोथ में बन सकती है रुकावट
- जानिए क्या है पारेकोवायरस, जिसके चलते एक महीने के बच्चे ने गंवा दी अपनी जान
- आपका बच्चा पब्लिक में करता है प्राइवेट पार्ट को टच, तो डांटने की बजाय ऐसे सुधारें उसकी ये आदत
- प्रेगनेंसी के दौरान आपके बॉडी पॉश्चर का शिशु पड़ता है असर, जानें खड़े और बैठने का सही तरीका
- नई मांओं के लिए ब्रेस्टफीडिंग की ईजी टेक्निक है डांसर हैंड पॉजिशन, जानें इसके फायदे