जब आप किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं हो तो आपको कुछ चीजों का खास खयाल रखना होता है। जिससे की आपकी डेट खराब ना हो और साथ ही वो वक्त आपकी लाइफ का एक यादगर लम्हा बन जाए। जब आप किसी से पहली बार मिलने जा रहे होते हैं तो नर्वस भी होते हैं, साथ ही ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी होता है। ऑनलाइन किसी से बात करना या फोन पर बात करना एक अलग बात हो जाती है, लेकिन किसी के साथ सामने बैठकर मिलना ये काफी अलग होता है। कई बार आप इतने टेंस होते हैं कि आपको समझ में नहीं आता है कि आपको सामने वाले से बात क्या करनी है।
अगर शुरूआत वो करती है तब भी आप हड़बड़ाते हुए जवाब देते हैं। इसमें सबसे अहम है कि आपने अपनी पहली मुलाकात के लिए जगह कौन सी सेलेक्ट की है। ये भी बहुत ज्यादा आपको अपनी डेट को इंप्रेस करने में फायदेमंद साबित होता है और कई बार नुकसानदायक भी। जिससे आपकी डेट नाराज होकर जा सकती है और कभी ना मिलने की बात भी बोल सकती है। इसलिए डेट पर जाने से पहले प्लेस का सेलेक्शन सही करें, जहां पर आप सुकून से उनके साथ वक्त बिता सकें। हम यहां पर उन प्लेसेस के बारें में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी फर्स्ट डेट पर जाने के लिए बिल्कुल भी सेलेक्ट ना करें, ये प्लेसेस आपकी डेट खराब कर सकते हैं-
इसमें आपकी डेट की पसंद भी मौजूद होनी चाहिए। क्यों कि वो ऐसा जगह को पसंद नहीं करेंगी जहां पर दो मिनट बैठकर चैन से बात ना कर सकें। इन प्लेसेस की वजह से आपका और आपकी डेट का मूड भी खराब हो सकता है, रोमांस पर पानी फिर सकता है।