बड़ों पर लगाएं रोक
अगर आपका बच्चा बड़ों की बाते सुनकर या देखकर जल्दी सीख जाता है, तो ऐसे में आप अपने परिवार के सदस्यों को समझाएं की बच्चों के सामने कोई भी गलत बात करने से बचें। और बच्चों के सामने अच्छी बाते ही करें। ताकि बच्चे कोई भी गलत आदत या बातें ना सीखें।
बच्चों से पूछें सवाल
अगर आप अपने बच्चे को कुछ गलत बोलते या करते देखें तो उनसे सबसे पहले ये पूछे की उन्होने यहा बात या आदत कहां से सीखी। ताकि आप समय रहते अपने बच्चे को गलत प्रभाव से दूर कर सकें। आपको ये भी पता चलेगा की आपके बच्चे पर सबसे ज्याजा किसका असर पड़ रहा है।
डांंटना है जरूरी
अगर आपके बार बार मना करने के बाद भी बच्चा गलत बातों और आदतों को दोहराता है, तो जरूरी है की आप उसके साथ थोड़े कड़े हो जाएं। उसकी ये आदत छुड़ाने के लिए आप उसे डांट जरूर लगाएं। अपने बच्चे की मासूम हरकत समझ कर इन चीजों को गलती से भी इग्नोर ना करें। जरूरत पड़ने पर आप बच्चे के साथ सख्ती से पेश आएं।
बच्चों के साथ बिताएं ज्यादा समय
आज कल वर्किंग पेरेंट्स अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि वो अपने बच्चों पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे पाते हैं। इस कारण भी बच्चे अपने आस-पास के एनवायरनमेंट में ढ़लकर गलत बातें सीख जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि वर्किंग पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए थोड़ा समय निकालें। ताकि आप उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। और उन्हें गलत करने से रोक सकते हैं।