हिंदू धर्म में देवी देवताओं का विशेष महत्व है। जिसमें मां लक्ष्मी को धन दौलत की देवी माना जाता है। लेकिन मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि आप मन लगाकर पूजा पाठ करें। लेकिन मां लक्ष्मी की पूजा में कोई भी कमी रहने पर या आपकी कुछ गलतियों के कारण मां लक्ष्मी आपसे नाराज भी हो सकती हैं। मां लक्ष्मी के पूजा-पाठ में थोड़ी सी भी लापरवाही आपके तरक्की में बाधा डाल सकती है। आपके घर में आर्थिक तंगी भी आ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन सी आदतें हैं, जिन्हें आपको जल्द से जल्द छोड़ देनी चाहिए।
मां लक्ष्मी को खुश रखने के लिए अपनी इन आदतों में करें बदलाव
1. गलत शब्दों का इस्तेमाल करना
कई लोग अपशब्दों का इस्तेमाल करके अपने आस-पास के लोगों से बात करते हैं। एक दूसरे के साथ गाली गलौच करते हैं। लेकिन ऐसी जगह मां लक्ष्मी कभी रहना पसंद नहीं करती है। ऐसे लोगों से भी मां लक्ष्मी दूर ही रहती है। अगर आप भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो कोशिश करें की अपशब्दों का प्रयोग न करें, किसी की बुराई न करें, अपने आस-पास और परिवार में भी किसी को भी अपशब्दों का प्रयोग न करने दें।
2. सुबह देर तक सोना
कई लोगों को रात को देर से सोने और सुबह देर से उठने की आदत होती है। अगर आपको भी सुबह देर से उठने की आदत है, तो शास्त्रों के मुताबिक आपकी ये आदत आपके घर में दरिद्रता ला सकती है। ऐसे में आप जल्द से जल्द अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश करें, सुबह जल्दी उठने की आदत डालें।
3. रात को जूठे बर्तन सिंक में छोड़ना
कई लोग रात के जूठे बर्तन सुबह धोना पसंद करते हैं। लेकिन किचन में ज्यादा देर तक जूठे बर्तन रखने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं। ऐसे में आप जूठे बर्तनों को तुरंत साफ कर लें। किचन में ज्यादा देर के लिए उन्हें न रखें।
4. अपने आस-पास रखें सफाई
मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है। ऐसे में अगर आपके आस-पास गंदगी है, या फिर आप खुद गंदे रहते हैं, या गंदे कपड़े पहनते हैं, तो भी मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है। ऐसी जगह भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। आप कोशिश करें की सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर साफ कपड़े पहनें, अपने घर में भी सफाई रखें।