रिलेशन में उतार-चढ़ाव आना लाजमी है। जब एक रिश्ते में बुरा दौर आता है तो कपल यही इच्छा रखते हैं कि यह वक्त जल्द बीत जाएगा। लेकिन कभी-कभी रिलेशन में कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन फिर भी दोनों पार्टनर के बीच एक अजीब सा खिंचाव होता है। उन्हें यह समझ ही नहीं आता है कि आखिरकार उनके बीच समस्या क्या है, लेकिन फिर भी रिलेशन में लगातार प्रॉब्लम बनी रहती है। ऐसे में कपल्स ब्रेकअप कर लेते हैं। हालांकि, वास्तव में आपके रिलेशन को एक ब्रेक की जरूरत होती है। ऐसे कुछ संकेत होते हैं, जो यह बताते हैं कि आपको अपने रिलेशन में अब कुछ वक्त के लिए ब्रेक की आवश्यकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं-
जरूरत से ज्यादा चिड़चिड़ा महसूस करना
जब रिश्ते में ब्रेक की जरूरत होती है तो इसका सबसे पहला असर व्यक्ति के स्वभाव पर दिखाई देता है। हो सकता है कि अब आप खुद को पहले से अधिक चिड़चिड़ा महसूस करते हों या फिर आप अपने पार्टनर की छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाते हों। ऐसी कई बातें हो सकती हैं, जो आपको पहले परेशान नहीं करती थीं, लेकिन अब वह आपको इरिटेट करने लगी हों। तो अब आप अपने पार्टनर और रिलेशन को कुछ ब्रेक देकर खुद के लिए मी-टाइम निकालें।
पार्टनर के साथ समय बिताने में दिलचस्पी ना होना
अमूमन कपल्स अपना अधिकतर समय एक-दूसरे के साथ बिताना पसंद करते हैं। वे किसी ना किसी बहाने एक-दूसरे का साथ पाना चाहते हैं। लेकिन अगर अब आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताने में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है या फिर आप अपने पार्टनर से अलग अपना समय बिताना अधिक पसंद करने लगे हैं तो ऐसे में आपको अपने रिलेशन को ब्रेक देने की आवश्यकता है।
बातचीत में रूचि ना होना
कहते हैं कि कपल्स अपने बीच की सभी प्रॉब्लम्स को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं। अमूमन कपल्स आमने-सामने या फिर फोन पर ही कम्युनिकेशन के जरिए एक-दूसरे के साथ जुड़े रहते हैं। लेकिन अब अगर आप आमने-सामने होकर भी बातचीत करने में रूचि नहीं रखते हैं और अपने फोन, लैपटॉप या टीवी में ही बिजी रहते हैं तो यह एक संकेत है कि आपके रिलेशन को अब कुछ वक्त के लिए ब्रेक दे देना चाहिए।
कोई फिजिकल रिलेशन ना बनना
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसके करीब रहना चाहते हैं। उनका रिश्ता भावनात्मक और शारीरिक दोनों ही तरह से जुड़ा हुआ होता है। लेकिन अगर कपल्स होने के बाद भी आपके बीच कोई फिजिकल रिलेशन नहीं है। यहां तक कि आपको यह तक याद नहीं है कि आप दोनों आखिरी बार नजदीक कब आए थे। तो अब वक्त आ गया है कि आप कुछ वक्त के लिए थोड़ी दूरी बना लें। ताकि आपके बीच कम होता प्यार एक बार फिर से परवान चढ़ सके।
झगड़ों का सॉल्यूशन ना निकलना
कपल्स के बीच तकरार होना बेहद आम बात है। जब दो लोग एक साथ रहते हैं तो उनकी अलग-अलग सोच व जिंदगी जीने का तरीका कभी-कभी रिश्तों में नोंक-झोंक की वजह बन जाता है। लेकिन आपको याद होगा कि रिश्ते की शुरूआत में आपके बीच जितना जल्दी झगड़े होते थे, उससे जल्दी वे सुलझ जाते थे। आप दोनों ही ना केवल एक-दूसरे की बात सुनते थे, बल्कि उसे समझने की कोशिश भी करते थे। लेकिन अब अगर आपके बीच बिना किसी वजह से झगड़ा होता है और आप कई-कई दिनों तक एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं तो यह एक गंभीर संकेत है कि आप दोनों ही एक-दूसरे को कुछ वक्त का ब्रेक दें।