Insects In Vegetables- शिमला मिर्च
इसे पहाड़ी मिर्च भी कहते हैं, जिसका स्वाद खाने में लाजवाब होता है। शिमला मिर्च को कई दूसरी सब्जियों के साथ मिलाकर बनाया जाता है। लेकिन शिमला मिर्च के अंदर कीड़ा पाया जाता है। सब्जी के अंदर टेपवर्म लार्वा छोड़ता है। जो खून के जरीये आपके ब्रेन में घुस सकता है। इसलिए शिमला मिर्च को अच्छे से धो लेना चाहिए, चाहें तो कुछ देर गर्म पानी में रखकर छोड़ दे, इसके बाद ही पकाएं।
Insects In Vegetables- फूलगोभी और बंदगोभी
फूल गोभी औप पत्ता गोभी में भी टेपवर्म पाया जाता है, जो हूबहू सब्जी के रंग को हो सकता है। ये टेपवर्म आपकी आंतों और और ब्रेन को डैमज कर सकता है। इन सब्जियों में पाये जानें ये कीड़ें बहुत छोटे होते हैं, एक बार में तो दिखाई नहीं देते। इसलिए काटने से पहले सब्जी को अच्छे से साफ कर लें, पत्ता गोभी और फूल गोभी हमेशा गर्म पानी में साफ करें तो बेहतर हैं। इसके बाद भी कटी हुई सब्जियो को देख लें और दोबारा धों लें, कई बार ये पहली बार में नहीं निकलते हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही अगर आप ने की तो ये कीड़े खून के जरीये दिमाग में भी पहुंच सकते हैं और दिमाग सहित लिवर और मसल्स में पहुंचकर आपको मौत के करीब भी ला सकते हैं।
Insects In Vegetables-पालक की सब्जी
पालक में भी कीड़े पाए जाते हैं, इसके कीड़े भी इस सब्जी के पत्ते के रंग के होते हैं। इसलिए पालक की सब्जी बनाते वक्त इसे अच्छे से पहले वॉश जरूर कर लें।
Insects In Vegetables- बैंगन की सब्जी
बैंगन भी सभी को खाने में पसंद होता है, साथ ही काफी पौष्टिक भी होता है। लेकिन इस टेस्टी सब्जी में कीड़े होते हैं। अगर सही से देखते हुए ना काटा गया तो कीड़े आपके पेट में जा सकते हैं। इसलिए बैंगन को काटते वक्त काफी सावधानी बरतनी चाहिए। गर्म पानी में धोना चाहिए, ऐसा ना करने पर टेपवर्म आपके दिमाग में घुस सकते हैं।