Disha Patani Fitness: दिशा पाटनी, हजारों महिलाओं की आइडियल
दिशा पाटनी आज के टाइम में हजारों महिलाओं की आइडियल हैं जो दिशा की तरह अपनी बॉडी बनाना चाहती हैं, उनके जैसे टोन्ड फिगर चाहती हैं। दिशा को देखकर ही कई लड़कियों और महिलाओं ने जिम में वेट लिफ्टिंग भी शुरू की, जिनको जिम ट्रेनर ऐसा करने के लिए मना करता था।
Disha Patani Fitness: दिशा ने 80KG वेट लिफ्टिंग की थी
आपको बता दें कि दिशा पाटनी पावर लिफ्टर राजेंद्र ढोले की गाइडेंस में ट्रेनिंग करती हैं। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो फैंस के लिए शेयर किया था जिसमें दिशा ने 80KG वेट लिफ्टिंग की थी। इस वीडियो के जरीये दिशा ने फोकस और स्ट्रेंथ को मजबूत करने का तरीका बताया था।
Disha Patani Fitness: दिशा पैशन और फोकस के साथ करती हैं वर्कआउट
दिशा ने अपने वर्कआउट के दौरान पूरे पैशन और फोकस के साथ देखी जा सकती हैं। उन्होंने 80 किलो कार रैंक पुल किया था, जिसके बाद टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी को वंडर वुमन कहा था।
खूबसूरत, फिटनेस फ्रिक, और जूनन से भरी हुई दिशा पाटनी किसी वंडर विमेन से कम नहीं हैं।