वर्किंग
वुमन जब घर से बाहर निकलती हैं, तो अपने साथ कई जरूरी चीजें जैसे, पानी की बोतल, दवाइयां समेत कई चीजे अपने साथ लेकर चलती हैं। जिसकी जरूरत उन्हें कभी भी कही भी पड़ सकती हैं। लेकिन वर्किंग वुमन को अपने ऑफिस पर्स में कुछ चीजें हमेशा कैरी करना चाहिए। जिसकी उन्हें कभी भी किसी भी समय जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं, कि आप अपने ऑफिश बैग में क्या-क्या चीजें कैरी कर सकते हैं, जिसकी जरूरत आपको किसी भी वक्त पड़ सकती है।
वर्किंग वुमन अपने ऑफिस बैग में ये चीजें करें कैरी
1. सेफ्टी पिन
सेफ्टी पिन एक ऐसी चीज है, जो कभी भी न सिर्फ आपके बल्कि लड़कों के भी काम आ सकती है। कपड़े फटने या पेंट की चेन खराब होने पर सेफ्टी पिन आपकी इज्जत बचा कर रख सकते हैं। इसलिए ऑफिस गोइंग वुमन अपने ऑफिस बैग में सेफ्टी पिन जरूर रखें।
2. सैनिटरी पैड्स
किसी भी महिला को कभी भी पीरियड फ्लो हो सकता है। कई बार पीरियड डेट भी आगे पीछे हो जाती है। ऐसे में आप अपने बैग में सैनिटरी पैड जरूर रखें। कई बार आपके साथ काम करने वाली महिलाओं के भी काम आ सकती हैं।
3. पैसे
डिजीटलीकरण होने के कारण आज कल लोग अपने साथ पैसे लेकर नहीं चलते हैं। लेकिन कैश मनी की आपको कभी भी कहीं भी जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आप अपने पर्स में हर समय कैश मनी अपने साथ जरबर रखें। इससे किसी भी स्थिति में आपको पैसों की जरुरत होने पर आपके पास पैसे होंगे। इतनी ही नहीं आप भी अपने आस-पास वालों की भी मदद कर सकते हैं।
4. फोन का चार्जर
आज के समय में लोग बिना फोन के रह नहीं पाते, फोन न सिर्फ आपके एंटरटेंनमेंट के लिए काम आती है बल्कि मुश्किल समय में भी फोन का कभी भी काम आ सकता है। ऐसे में आप अपने साथ फोन का चार्जर जरूर रखें। ताकि बैटरी लॉ होने पर आप अपने फोन को कभी भी कहीं भी चार्ज कर सकते हैं।
5. हेडफोन
फोन पर लोग वॉइस नोट भेजते है। ऐसे में अगर आप ऑफिस में हैं, तो हेडफोन आपके कभी भी काम आ सकता है। आप घर से निकलने से पहले अपने ऑफिस बैग में हेडफोन हमेशा कैरी करें।
6. टिशु पेपर
वर्किंग वुमन ग्रूमिंग करके ऑफिस जाना पसंद करती हैं, ऐसे में आपके बैग में टिशु पेपर जरूर होना चाहिए। ऑफिस मीटिंग के दौरान कपड़ों पर कुछ लगने पर या मेकअप ठीक करने के लिए आपो टिशु पेपर की जरूरत पड़ सकती है।