महिलाओं से लेकर पुरुष सभी लोग ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान रहते हैं। जिसके लिए वो कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स या पर्लर में जाकर ब्लैकहेड्स रिमूव करवा कर अपनी सुंदरता को बरकरार रखने की कोशिश करते हैं। मार्केट में अब ब्लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए कई तरह के पोर स्ट्रिप्स भी मिलने लगे हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे कम समय में अपनी स्किन से गंदगी और ब्लैकहेड्स को क्लिन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप घर में रेगुलर ब्लैकहेड्स हटाने के लिए पोर स्ट्रिप्स का यूज करते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ DIY पोर स्ट्रिप्स बनाने की होम रेमेडी लेकर आए हैं।
क्या DIY पोर स्ट्रिप्स करता है काम ?
घर का बना पोर स्ट्रिप्स मार्केट में मिलने वाले स्ट्रिप्स के जैसे ही काम करता है। ये आपके पोर्स से गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है। आइए जानते हैं DIY पोर स्ट्रिप्स क्यों बेहतर है-
1. घर पर बने पोर स्ट्रिप्स आपके फेस के किसी भी हिस्से पर आप यूज कर सकती हैं। 2. DIY पोर स्ट्रिप्स आपके लिए एक सस्ता विकल्प हैं। 3. इसमें यूज की जाने वाली सामग्री पूरी तरह से प्राकृतिक होती है जिसका कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं होता हैं।
चीनी और शहद की पोर स्ट्रिप्स
शहद आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। ये आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखने में मदद करने के साथ उसे मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। चीनी आपके स्किन के लिए नेचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करती है। ऐसे में जब इन दोनों चीजों को साथ मिलाकर लगाने से आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता है। आप शहद और चीनी को एक साथ मिलाकर पोर स्ट्रिप बना सकते हैं।
पोर स्ट्रिप्स बनाने के लिए सामग्री –
* चीनी – 3 बड़े चम्मच
* शहद – 2 बड़े चम्मच
कैसे बनाएं और यूज करें चीनी-शहद पोर स्ट्रिप्स –
1. ब्लैकहेड्स हटाने के लिए चीनी और शहद को सबसे पहले एक छोटे पैन में डालें।
2. इसके बाद दोनों सामग्रियों को एक साथ अच्छे से गर्म करके मिलाएं।
3. अब इस मिश्रण को ठंडा करके अपनी स्किन के उस पार्ट पर अप्लाई करें जहां ब्लैकहेड्स हैं।
4. इसे सख्त होने के लिए कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
5. अब अपनी स्किन से इस स्ट्रिप्स को हटा दें और अपना चेहरा साफ कर लें।
6. आखिर में अपनी स्किन को थपथपाकर सुखा लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
DIY एग व्हाइट पोर स्ट्रिप्स
अंडे की सफेदी आपके पोर्स को अस्थायी रूप से कस देती है। जिसके बाद आपके फेस पर नए ब्लैकहेड्स बनने की संभावना कम करते हुए मौजूदा ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करता है। इतना ही नहीं एग व्हाइट आपके स्किन के पोर्स को बंद करने वाले डेड सेल्स को हटाने में भी मदद कर सकती है।
एग व्हाइट पोर स्ट्रिप्स बनाने के लिए सामग्री-
* अंडे का सफेद भाग
* पेपर तौलिया
* एक बाउल
बनाने की विधि –
1. सबसे पहले अपने फेस को क्लिन करके सुखा लें।
2. इसके बाद अंडे के सफेद पार्ट को एक बाउल में अलग करके रख दें।
3. अब अपने ब्लैकहेड्स वाले एरिया को ध्यान में रखते हुए अपनी स्किन पर अंडे की सफेदी की एक परत लगाएं।
4. इसके बाद अपने फेस पर पेपर टॉवल रखकर हल्के हाथों से दबाएं ताकि आपके स्किन पर चिपक सकें।
5. 20 से 25 मिनट के बाद पेपर टॉवल को चेहरे से हटा दें और अंडे की सफेदी को हटाने के लिए अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।
6. इसके बाद अपने चेहरे के सूखने के बाद इस पर मॉइस्चराइजर लगा लें।