अगर आप किसी महंगे पार्लर में ना जाकर घर में मौजूद चीजों से अपने चेहरे की रंगत को निखारना चाहती हैं तो बस आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। सिर्फ दो कॉमन चीजों से आपका चेहरा गुलाबी नजर आने लगेगा। पहला है अनार, जो खानें में जितना मजेदार और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही आपकी स्किन के लिए भी। और दूसरा है दही का इस्तेमाल, जो आप डेली यूज में अपनी डाइट में लेती ही हैं, जिसका हेल्थ के मामले में कोई तोड़ नहीं है। बस इन दोनों को एक साथ लाकर फेसपैक बना लेना है। आइए जानते हैं अनार और दही के साथ आप अपने चेहरे को कैसे चमकदार और रंगत में निखार ला सकती हैं।
चेहरे के लिए अनार के फायदे अनार जितना सेहत के लिए अच्छा है उतना ही आपकी स्किन के लिए भी। अनार के सेवन से आपके चेहरे पर ग्लो आता है, क्योंकि इसमें फाइबर, पोटेशियम, व विटामिन सी भरपूर मात्रा में आपको मिलता है। जो आपकी त्वचा को निखारता है, हेल्दी बनाता है, साथ ही गुलाबी रंग भी देता है।
दही से स्किन को क्या फायदा होता है ? दही आपकी त्वचा को न्यूट्रिशन प्रदान करता है। चेहरे का हाइड्रेट भी करता है। लटकती त्वचा को टोन करता है। स्किन को ग्लोइंग बनाता है।किस तरह से बनाएं अनार और दही का फेस पैक
स्टेप 1. सबसे पहले 1 स्पून दही लें और इसके साथ 3 से 4 स्पून अनार का रस लें।
स्टेप 2. अब दही और अनार के जूस को एक कटोरी में एक साथ मिक्स कर लें।
स्टेप 3. दोनों ही सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें और इसे पूरे चेहरे पर लगा लें।
स्टेप 4. लगाने के करीब 15 से 20 मिनट बाद इस फेसपैक को हल्के गुनगुने पानी से धों लें या फिर गीले कॉटन की मदद से फेसफैक को चेहरे से साफ कर लें।
पिंक
चिक्स के लिए आप इस फेसपैक को हफ्ते में एक से दो बार ट्राई करें। इस तरह से कुछ दिनों में ही आपकी स्किन चमकदार और गुलाबी नजर आने लग जाएगी। बस आपको एक काम और करना पड़ेगा। काला टीका जरूर लगा लीजिएगा, वर्ना नजर जरूर लगेगी।